हल्द्वानी आज दिनांक 07 अप्रैल 2024 को डा. भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह समिति हल्द्वानी द्वारा भारत के संविधान के सम्मान में ऊंचा पुल हल्द्वानी से कुसुमखेड़ा, मुखानी चौराहा, कालूशाही मंदिर, नैनीताल रोड होते हुए डाॅ० बी आर अम्बेडकर पार्क दमुवाढूंगा तक दोपहिया वाहन रैली निकाली गई। जिसके मुख्य अतिथि इंजीनियर अशोक कुमार तथा जी आर टम्टा द्वारा तिरंगे झंडे को लहराकर रवाना किया। रैली शुरू होने से पूर्व उपस्थित जनों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक विरेंद्र कुमार टम्टा, दीपक चनियाल, सुनीता आर्या, एड. अंजू राज, पार्वती आर्या, एड. संजय बघरवाल, दिनेश कुमार, एड. राजेंद्र कुटियाल, एड. गंगा प्रसाद, गोविंद आर्या, मुकेश चंद्र बौद्ध, शिव गणेश, संजय कुमार, इंद्र कुमार आर्या, मनोज त्रिकोटी, मनोज कुमार, विनोद कुमार बौद्ध, संजय सागर, मिलन कुमार, सुंदर बौद्ध सहित सैकड़ों लोग रैली में उपस्थित रहे। संचालन समिति के मंत्री दीपदर्शन ने किया।