सोमेश्वर (अल्मोड़ा) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने द्वाराहाट,बगवाली, पोखर ,बींता ,लोद, सोमेश्वर मनान, भगतोला, कोसी, हवालबाग, स्यालीधार क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया और आने वाले19 अप्रैल 2024 को फल की टोकरी के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की और चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों दल वंचित समाज को ठगने का काम किया है! उन्होंने कहा कि भाजपा वंचित समाज के संवैधानिक अधिकारों को दिन प्रतिदिन खत्म करने में लगी है! और इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के लोग अंदरखाने भाजपा को सहयोग करने में लगे है! उन्होंने कहा कि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की सरकार आने पर पूरे देश में संविधान को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा!