गढाई गंगोलीहाट पिथौरागढ। से लगेगी दिनांक 24-09-2021 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक विराट लक्ष्य को प्रस्तुत करती है मैं नहीं आप की भावना ही समाज और राष्ट्र निर्माण में भी सार्थक भूमिका निभाती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक विद्यार्थी का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह समाज की आवश्यकताओं को समझकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहें। इसके उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ रवि शंकर विश्वकर्मा ने “प्रदूषण का मुख्य कारण कचरे की समस्या और निदान के विभिन्न आयाम “विषय पर विकसित चर्चा करते हुए नदियों गधेरों को स्वच्छ रखने के विभिन्न सुझावों की चर्चा की। डॉ मुनेश कुमार पाठक ने प्लास्टिक उन्मूलन पर अपने विचार प्रस्तुत किए । डॉ आशीष अंशु सर ने बताया कि ग्राम के विकास में पर्यावरण की स्वच्छता में युवा वर्ग स्वयं जागृत होते हुए अपने समाज को गांव को जागरूक कर सकता है ।श्री नामित शर्मा ने बताया कि कई बार हम संकोच वश पर्यावरण को पहुंचाई जा रही क्षति के विषय में मौन साध लेते हैं जो सभी के लिए बहुत घातक है, पर्यावरण से ही सभी का जीवन है तो हमें उसके संरक्षण के लिए प्लास्टिक उन्मूलन के लिए एक कठोर कदम उठाना है और खुद जागरूक होते हुए जो भी पर्यावरण का अहित करता है उसे रोकना है।
शिविरार्थी गतिविधियों में प्लास्टिक उन्मूलन और जल संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता ,अपने गांव के विकास में युवा वर्ग की भूमिका होती है या नहीं विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिससे विद्यार्थियों तक कई अज्ञात जानकारियां पहुंची। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा द्वारा किया गया।।