देहरादून आज दिनांक 4 मई 2024 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विगत दिवस 3 मई 2024 को देहरादून के बसंत बिहार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर पार्क में स्थित तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति को असमाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त की गई है जो बहुत ही निंदनीय है! जबकि बुद्ध के द्वारा विश्व शांति का संदेश दिया गया है! आज विश्व में भारत की पहचान ही तथागत गौतम बुद्ध के द्वारा होती है! उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस प्रकार से बुद्ध की मूर्ति को तोड़ा गया है! इस की जितनी निंदना की जाए उतनी कम है! जिसने भी मूर्ति को तोड़ा है उसे पकड़ कर जेल डाला जाना चाहिए! और शक्त से शक्त सजा होनी चाहिए! अगर बुद्ध की मूर्ति तोड़ने वाले को नहीं पकड़ा गया तो पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी!