अल्मोड़ा सल्ट पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में बुलेट और स्विफ्ट कार सवार कुल 03 तस्करों के कब्जे से साढ़े अठ्ठारह लाख से अधिक कीमत का कुल 74.315 किलोग्राम गांजा किया बरामद 02 सगे भाईयों सहित 03 नशा तस्कर आये गिरफ्त में तस्करी में प्रयोग हो रही बुलेट व स्विफ्ट कार सीज। एडीजी LOW & ORDER व डीआईजी कुमांऊ रेंज ने पुलिस टीम की कार्यवाही को सराहा एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5,000 रुपए के नगद इनाम से किया पुरस्कृत।