द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल) दिनांक 24 मई 2024 को उत्तराखंड के मूलनिवास शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित शैलशिल्पी विकास संगठन (मुख्यालय नियर arto ऑफिस वार्ड नं 22 कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड) द्वारा विकासखंड द्वारीखाल इकाई का गठन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य, महासचिव सतीश प्रकाश, संस्थापक सदस्य अनिल कुमार की उपस्थिति में किया गया, ब्लॉक कार्यकारणी का गठन मणिलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। ब्लॉक इकाई द्वारीखाल में संगठन के निम्नलिखित सदस्यों को ब्लॉक पदाधिकारी के रूप में चुना गया।
*संरक्षक* विजेंद्र प्रसाद रिंगोडी ex बीडीओ, वीरेंद्र सिंह, मणिलाल।
*अध्यक्ष* धर्मप्रकाश पूर्व प्रधान भलगांव
*उपाध्यक्ष* अनिल कुमार अमोला
*सचिव* ओमप्रकाश
*कोषाध्यक्ष* सुनील कुमार
*सलाहकार* सोबन सिंह, नथीलाल,रमेश चंद्र
*प्रचार मंत्री* संदीप कुमार, दिवाकर
*मीडिया प्रभारी* जयमल चंद्रा
*कार्यकारणी सदस्य* –
अनिल कुमार, वीर बहादुर राम, भगत दर्शन, प्रकाश चंद्र, किशोरी लाल, रवि कुमार, संदीप कुमार को चुना गया,
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य द्वारा अपने संबोधन में विकास खंड द्वारीखाल के विभिन्न ग्राम सभाओं से आए लोगों को देश के संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के क्रांतिकारी जीवन दर्शन की जानकारी दी गई, उन्होंने कहा की समाज को संगठित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए हर स्तर पर संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को शैलशिल्पी विकास संगठन के विचारों, सिद्धांतों से अवगत कराकर शिल्पकार समाज के उज्ज्वल ऐतिहासिक इतिहास की जानकारी दी। संगठन विस्तार कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव सतीश प्रकाश द्वारा किया गया, इस अवसर पर तय हुआ की बहुत जल्दी शैलशिल्पी विकास संगठन का द्वारीखाल ब्लॉक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके लिए संगठन के उपाध्यक्ष समाजसेवी अनिल कुमार अमोला को संयोजन नियुक्त किया गया,