पिथौरागढ़ दिनांक- 28.05.2024 को शिकायतकर्ता त्रिलोक सिंह, निवासी- ग्राम कालिका थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली धारचूला में तहरीर दी गई कि, उनकी भतीजी हेमलता पत्नी दिनेश सिंह ऐरी, निवासी- डिगरा बलुवाकोट, जो उप जिला चिकित्सालय धारचूला में स्टॉफ नर्स के पद पर नियुक्त है। उसका पति दिनेश सिंह आये दिन हेमलता के साथ लड़ाई-झगड़ा/मारपीट कर उसका उत्पीड़न करता रहता था। दिनांक- 27.05.2024 की रात्रि में दिनेश सिंह ऐरी द्वारा धारदार हथियार (चाकू) से अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में अभियुक्त दिनेश सिंह ऐरी, उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 307 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दिनेश सिंह ऐरी पुत्र राम सिंह, निवासी- डिगरा थाना बलुवाकोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 43 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।