
रानीखेत (अल्मोड़ा) अभी कुछ देर पहले रानीखेत में उर्स मेले के दौरान आधी, तूफान से पेड़ गिरने पर घायल हुए लोगों को रानीखेत पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल, घटना में 08 लोग घायल व 01 की मृत्यु रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा भी मदद की गई।
घायलों का विवरण-
1- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत
2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर
3-हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत
4-मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत
5-राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
7-नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
8-नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
मृतक का विवरण-
1-संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश