
रुड़की (हरिद्वार) बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 9 जून 2024 को मानव अधिकार सुरक्षा मंच के तत्वाधान में रुड़की नगर निगम सभागार में धम्म प्रबोधन और प्रतिभा सम्मान समारोह में MVS के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने सहभाग किया। उन्होंने सैंकड़ों प्रतिभावान विद्यार्थियों और जागरुक लोगों को बाबा साहब द्वारा रचित “मेरे तीन आदर्श”, “भारत का संविधान” की पुस्तक और संविधान की उद्देशिका की प्रतियां सम्मान में उपहार स्वरूप सादर अर्पित कर विद्यार्थियों का हौंसला बुलंद भी किया। साथ ही ललित कुमार ने विद्यार्थियों को भविष्य में MVS की और से उनके शैक्षिक जीवन में हर बाधा के समाधान के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन देकर विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़कर देश, समाज व अपने परिवार के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया। कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया सहभाग। फोटो में पुस्तक उपहार अर्पित करते हुए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ ललित कुमार।