चमोली जनपद स्तर पर चमोली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 11 जून 2024 को साइबर सेल/एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स चमोली द्वारा नर्सिग कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओं एवं स्टॉफ को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति व नए कानूनों के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी साइबर सेल/एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स चमोली उ0नि0 ध्वजवीर पंवार द्वारा संस्थान की छात्राओं व स्टॉफ को 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। उपस्थित छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों व इसके सेवन से स्वास्थ्य एवं समाज पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए अपने परिजनों व समाज के अन्य लोगों को नशे के कुप्रभाव के प्रति सचेत रहने व जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। आरक्षी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा संस्थान के छात्राओं एवं स्टॉफ को वर्तमान समय में हो रहे साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी हुई बातों से अवगत कराते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, फेक लिंक, फ्रॉड कॉल व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया तथा साइबर जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गए। इस दौरान मुख्य आरक्षी अंकित पोखरियाल, आरक्षी आशुतोष तिवारी, आरक्षी रविकान्त मौजूद रहे।