हल्द्वानी राज्य में 2971 पोस्ट पर भर्ती आने से बेरोजगारों ने डॉ धन सिंह रावत (शिक्षा मंत्री) का धन्यवाद किया व साथ में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया कि सरकार ने शिक्षा के अधिकार के तहत राज्य में रिक्त पदों के सापेक्ष पदों को भरने का कार्य किया और नैनीताल हाईकोर्ट में जो जनहित याचिका पड़ी थी उसका सम्मान करते हुए, प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने का मन बनाया। उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति में ये सभी अभ्यर्थी जो की N.C.T.E के मानक अनुरूप TET /CTET और D.El.Ed का कोर्स किए हुए, ये सभी अभ्यर्थी राज्य के मूल निवासी है। जैसा कि विगत वर्षों मे कपकोट(बागेश्वर) प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल परीक्षा पास की जो कि वहाँ के शिक्षको की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, जब ये 2971 अध्यापक अपने अपने स्कूल में जायेंगे तो काफी हद तक नौनिहालो की शिक्षा का स्तर तथा जो पलायन, शिक्षा के कारण हो रहा था वो कम होगा। सभी D.El.Ed बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने सरकार का धन्यवाद किया, एवम राज्य के ऐसे प्रशिक्षु जो दूसरे राज्यों की डाइट से प्रशिक्षण प्राप्त किए है व उत्तराखण्ड के निवासी है उन छात्रों ने भी धन्यवाद दिया कि यह सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि 4 साल से इंतज़ार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार और बच्चों को गुरूजी मिल जायेंगे। साथ ही राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए राज्य शिक्षा पात्रता परीक्षा होती है। अतः शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के उपरांत ही राज्य के निवासी जो दूसरे राज्यों की डाइट से प्रशिक्षण प्राप्त करके आते है, पूर्व भर्ती के मानकों पर खरे उतरकर राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर परिणाम के साथ शिक्षण कार्य में निरंतर प्रयासरत हैं। बैठक में कमल, नीरज, मनोज और अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार उपस्थित रहे।