
अल्मोड़ा आज दिनांक 14 जून 2024 को जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनॉंक 13 जून, 2024 को सायं लगभग 04ः20 बजे बिनसर वन्यजीव अभ्यारण, बिन्सर रेंज, सिविल सोयम, अल्मोड़ा में 08 व्यक्ति जंगल में लगी आग बुझाते समय आग की चपेट में आ गये, जिसमें 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 04 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। उक्त घायलों को 108 व निजी वाहन के माध्यम से बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा लाया गया, जहॉ से प्राथमिक उपचार के उपरान्त हायर सेन्टर, हल्द्वानी रैफर किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अल्मोड़ा को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये है कि 10 दिन के अन्दर प्रकरण/घटना की विस्तृत जॉच कर अपनी आख्या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। तथा आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कल बिनसर जंगल में लगी आग को बुझाने में झुलसे कृष्ण कुमार को पंतनगर हवाई अड्डे से दिल्ली एम्स के लिए एयर लिफ्ट किया गया है तथा कुंदन सिंह नेगी को सुशीला तिवारी अस्पताल से पंतनगर हवाई अड्डे ले जाकर दिल्ली एम्स के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया है।