पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में दिनांक- 17.06.2024 को उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त, प्रतीक चौधरी पुत्र विमल चौधरी निवासी ऊंचा पुल थाना मुखानी जनपद नैनीताल को भीमताल तिराहा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में धारा- 323/324/506/307 भादवि के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त, गौरव उप्रेती पुत्र दिनेश चन्द्र उप्रेती निवासी खतेड़ा गंगोलीहाट को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।