हवालबाग (अल्मोड़ा) दिनांक 19 से 22 जून तक प्राथमिक विद्यालय बैसखेत में समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बैसखेत के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक ,आंगनवाड़ी के बच्चों व समुदाय के लोगों की सक्रिय प्रतिभागिता रही। कैम्प में बच्चों को खेल खेल में भाषा व गणित की गतिविधियां की गई। इसके अलावा स्टोन पेंटिंग, पत्तियों से से विभिन्न आकृतियां बनाना सीखा इसके साथ ही भाषा में कविताएं हाव-भाव से करना, कहानी से नाटक तैयार करना आदि कराई गयी। साथ ही विभिन्न तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस,जुम्बा,खेल जैसी रोचक गतिविधियां भी हुई। आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधि को बच्चों द्वारा खूब पसंद किया गया। प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक हर्षित जोशी द्वारा बताया कि बच्चों के साथ इस प्रकार की गतिविधियां होती रहनी चाहिए इस तरह की गतिविधियां बच्चों में सामाजिक ,सृजनात्मक, वआत्मविश्वास जैसे कौशलों का विकास करती है। कैम्प के अंतिम दिन बच्चों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कैम्प का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के सहायक अध्यापक हर्षित जोशी तथा अज़ीम्प्रेमजी फाउंडेशन के रवी उप्रेती व मुक्ता संदीप कुमार तथा अभिभावक भी शामिल रहे।