
कैथल हरियाणा आज दिनांक दिनांक:-25/07/2024
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल का एक प्रतिनिधिमंडल जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहसंयोजक बलबीर सिंह व सर्व कर्मचारी संघ जिला कैथल के जिला प्रधान शिव चरण के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक उपासना से जिला सचिवालय कैथल में मिला। पुलिस अधीक्षक ने जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा भेजी गई शिकायत के संदर्भ में जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहसंयोजक बलबीर सिंह को उपस्थित होने के लिए बुलाया गया था, उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में वर्ष 2022 में शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के खिलाफ 23 सितंबर को राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था,इस संबंध में एफआईआर को रद्द करवाने हेतु लगातार 531 दिनों तक जिला सचिवालय कैथल में अनिश्चितकालीन धरना भी दिया गया था, धरने को स्थानीय भाजपा विधायक लीला राम गुर्जर के आश्वासन के पश्चात स्थगित कर दिया गया था।
इस संबंध में जिला सहसंयोजक बलबीर सिंह के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी दो बार कैथल आगमन पर मुलाकात की गई थी तथा सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील भी गई थी और इस संबंध में मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे गए थे।
मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के पश्चात उप पुलिस अधीक्षक कैथल ने भी इस संबंध में जन शिक्षा अधिकार मंच के सदस्यों को बुलाया था, आज इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक कैथल ने भी जन शिक्षा अधिकार मंच के सदस्यों को बुलाया था। आज लगभग 11 बजे जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और एफआईआर को रद्द करने की अपील की, पुलिस अधीक्षक कैथल ने बताया कि एफआईआर के संबंध में विभागीय अनुमति हेतु लिखा गया है, यदि विभाग से इस संबंध में निर्देश प्राप्त होते हैं तो आगामी कार्रवाई की जाएगी, विभागीय दिशानिर्देशों के पश्चात ही यह केस आगे बढ़ पाएगा,अब देखने वाली बात यह है कि हरियाणा शिक्षा विभाग इस संबंध में क्या निर्देश देता है ? जन संघर्ष मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड फुल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई न करके मंच के सदस्यों का समय बर्बाद कर रहा है, इससे अच्छा तो यह है कि हमें इस संबंध में बार बार न बुलाया जाए, जिला प्रशासन को इस मुद्दे के बारे में पूर्ण जानकारी है और जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे का निपटारा करें। मूलनिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत वर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के लिए परेशानियों की सरकार बन गई है, जनता की समस्याओं का समाधान करने में पूर्णतः विफल रही है। जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल में रामदास सौदा, सुरेश द्रविड़, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजबीर पाई, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव बलवंत धनौरी, सतबीर प्यौदा, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय संगठन सचिव सुभाष जांगड़ा, अम्बेडकर सभा के प्रधान रामेश्वर किठाना,एस सी बी सी एकता मंच के जिला सचिव सुरेश लोधर आदि भी उपस्थित थे।