
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के कला संकाय के कार्यालय में कला संकायाध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में संकायाध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट ने समर्थ पोर्टल और विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत किये वार्षिक कलेंडर का पूर्णतः पालन करने, स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश कार्य शुरू करने, नियमित रूप से प्रत्येक कक्षाओं का संचालन करने, छात्रों की उपस्थिति पंजिका का रख-रखाव करने, स्नातक के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क के लिए सूचना देने, प्रवेश कार्य में संलग्न शिक्षकों को कक्षाएं लेने के लिए निर्देशित किया।
कला संकायाध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को बताया कि प्रत्येक विभाग के लिए आकस्मिक व्यय पूर्ववत रहेगा। विभागाध्यक्षों को उनके विभागों से मांगी गई प्रत्येक सूचनाओं और पत्रों के जवाब निर्धारित तिथि तक संकाय के कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। इस बैठक में प्रो अरविंद सिंहअधिकारी, प्रो शेखर चंद्र जोशी ,प्रो. हरीश चंद्र जोशी, प्रो मधुलता नयाल,प्रो शालिमा तबस्सुम, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ प्रीति आर्या, डॉ सबीहा नाज, डॉ.मीनाक्षी आर्या, डॉ कुसुमलता आर्या, डॉ लल्लन सिंह, डॉ. गोकुल देवपा, डॉ ललित जोशी,जे. सी. मठपाल, गणेश तिवारी उपस्थित रहे।