अल्मोड़ा अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद इकाई अल्मोड़ा का आज दिनांक 2अगस्त2024 को उदयशंकर नाट्य अकादमिक फलसीमा अल्मोड़ा में जिला कार्यकारी का चुनाव सम्पन्न हुआ! जिसमें अध्यक्ष पद पर सुंदर लाल आर्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी पंकज टम्टा को 69वोट से मात दी! अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान पर थे जिसमें सुंदर लाल आर्य को182 वोट और पंकज टम्टा को113 वोट और टीका राम आर्या को80 वोट प्राप्त हुए! उपाध्यक्ष पद पर जीवन लाल निर्विरोध निर्वाचन हुए! महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान पर थे जिसमें सुभाष चंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगदीश प्रसाद को 16वोट से मात दी! महामंत्री पद पर सुभाष चंद्र को191 वोट और जगदीश प्रसाद को175 वोट प्राप्त हुए! कोषाध्यक्ष पद पर दिग्पाल आर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए!