देघाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 29/08/2024 को पहल संस्था देघाट अल्मोड़ा में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे अभिनव प्रयोग तथा हिंदी विषय की कठिनाईयों पर चर्चा परिचर्चा करना था। इस अवसर पर पिता पुत्री के भावनात्मक संबंधों पर आधारित सुरेश एलियाट द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री लघु फिल्म टोकरी भी दिखाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ नवीन जोशी, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक अभिषेक कुमार, अभिषेक मैखुरी, बाला दत्त पाण्डेय,नारायण सिंह मेहरा,धीरेन्द्र चौहान, डा पंकज बहुगुणा, मानसिंह रावत, दिनेश चंद्र तिवारी, अक्षय कुमार शर्मा, किशोर कुमार, डीसी पंत, वीरेंद्र सिंह, प्रभु दयाल, महेन्द्र सिंह कडाकोटी, सुमन ढौंडियाल, भगवती मनराल, मंजू त्रिपाठी, नेहा क्षेत्री,कल्याण सिंह, शंकर मूंच्याडी,शांति जूयाल, पंकज मंडल, कुंवर भरतसिंह नेगी,रमेश चंद्र तिवारी, मदन रावत आदि लोग उपस्थित रहे।