अल्मोड़ा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र पद पर डॉ लता आर्या पुत्री जगत राम का हुआ चयन! दिनांक 27 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया! बतादें डॉ लता आर्या सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर के अर्थशास्त्र विभाग में विगत 11 वर्षों से अतिथि व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं! डॉ लता आर्या ने अपनी स्नातक स्नातकोत्तर की पढ़ाई डी एस बी परिसर नैनीताल से की है! उन्होंने अपनी पी एच डी, डी एस बी परिसर नैनीताल में कार्यरत वरिष्ठ प्रोफेसर पी एस बिष्ट के निर्देशन में पूर्ण की है! डॉ लता आर्या की अभी तक 3 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है! इसके अलावा डॉ लता आर्या के दो दर्जन शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं! उनकी एक पुस्तक को विंग पब्लिकेशन इंटरनेशनल द्वारा गोल्डन अवार्ड प्रदान किया गया है! बतादें डॉ लता आर्या मूल रूप से बिलोरिया कम्पाउंडर मल्ली ताल नैनीताल की रहने वाली है! डॉ लता आर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरू जनों और मित्रों को दिया है! डॉ लता आर्या के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर के हिन्दी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर प्रीति आर्या, डॉ तेजपाल, डॉ बचन लाल, डॉ माया गोला, डॉ आशा शैली, अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत डॉ श्वेता चनियाल, डॉ दीपक कुमार,और उनके परिवारजनों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!