थराली (चमोली) आलकोट थराली के वैभव कुमार का लोक सेवा आयोग प्रवर अधीनस्थ परीक्षा में सहायक निदेशक उद्योग के पद पर चयन होने से उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है। वैभव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो, माता-पिता को दिया। वैभव की विद्यालय शिक्षा श्री गुरु राम राय कमलेश्वर कर्णप्रयाग से हुई उसके बाद बीएससी ऑनर्स दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से किया। एमएससी गणित आईआईटी मद्रास से किया उनके पिता सुरेंद्र राम आर्य सेवानिवृत अध्यापक हैं और माता दमयंती देवी शिक्षिका हैं। वैभव वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। उनकी सफलता पर विधायक भूपाल राम, पूर्व विधायक डा. जीत राम, और उनके पारिवारिजन और मित्रों जनों ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!