गोपेश्वर (चमोली) राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नीतीश कुमार उप निदेशक मत्स्य पालन विभाग के पद पर हुआ है। नीतीश कुमार के पिता चन्द्र प्रकाश सोनी जूनियर हाईस्कूल गौल विकास खंड गैरसेण में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। तथा माता गृहणी है। नीतीश कुमार बताते है। यह सफलता उन्होंने पहले ही प्रयास प्राप्त कर ली। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी ओर माता-पिता को जिन्होंने नैतिक रूप से सहयोग दिया। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में मानसिक रूप एवं भावनात्मक सहयोग दिया। नीतीश मूल रूप से जिला चमोली के ग्राम स्यान विकास खंड कर्ण प्रयाग के निवासी हैं। तथा हाल में गोपेश्वर गांव में निवास करते हैं। तीन भाईयों में नीतीश मंजले भाई है। नीतीश कुमार की सफलता पर उनके परिवारजनों मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!