मऊ (उत्तर प्रदेश)। बामसेफ के पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्य अधिवेशन का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर 2021 को मऊ में हुआ। मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. ललित कुमार ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित लोगों को किया सम्बोधित। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रो. लक्ष्मण यादव, मुख्य वक्ता ‘द शुद्र’ चैनल के सम्पादक सुमित चौहान, बामसेफ के सैंकड़ों कैडर और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और अध्यक्षता की भूमिका में बामसेफ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मनोज कुमार, व राष्ट्रीय संगठन सचिव सुरेश द्रविड ने भी मार्गदर्शन किया। यूवाओं में बामसेफ को समझने की दिलचस्पी बढ़ना, विषमतावाद और उसके पैदा किए गए दलालों का सफाया होना ही है। अब यूवा विद्यार्थी और मूलनिवासी समाज भटकने वाला नहीं।