मेरठ। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक डॉ अम्बेडकर भवन मेरठ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी बोरकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन की प्रगति की समीक्षा की गई, देश में बढ़ रही बेरोजगारी, गरीबी, जातिगत उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई,लंबे समय से चले आ रहे किसानों के आंदोलन की सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया, अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना से पीछे हटना देश की एक विशाल आबादी के साथ अन्याय करार दिया गया, बैठक में कांग्रेस, बी जे पी तथा आम आदमी पार्टी पर चुनाव नजदीक देख इन वर्गों को गुमराह करने का आरोप लगाया, वक्ताओं ने कहा कि सत्ता के साढ़े चार साल जिन लोगों का शोषण अपमान उत्पीड़न होता है चुनाव आते ही उन्हें नाममात्र के पद देकर या झूठी घोषणाएं व वादे कर भटकाने का प्रयास किया जाता है, जिससे इन वर्गों को सावधान रहना होगा, बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी उत्तराखंड, पंजाब व उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी,तथा अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी,तय किया गया कि पार्टी की सरकार बनने पर पार्टी प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार प्रदान करेगी , बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाराम,डॉ के एस चौहान, हेमराज सिंह पटेल, आर के विद्यार्थी, उमेश रजक,सुनीता कुमार, नीलिमा भटकर, सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी,सभी राज्यों के प्रभारी, अध्यक्ष व महासचिव उपस्थित रहे, बैठक में उत्तराखंड, पंजाब,उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया