मासी (अल्मोड़ा) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155 वीं जयंती को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाए जाने के क्रम में आज राजकीय महाविद्यालय मासी में गाँधी का जीवन दर्शन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोज किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ0 पुष्कर कांडपाल ने किया और गाँधी दर्शन के विविध पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए. प्रभारी प्राचार्य डॉ0 राकेश कुमार ने वर्तमान समय में गाँधी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और अहिंसा को साधन की तरह प्रयोग करने की बात कही. कार्यक्रम में डॉ0 पूरन राम, डॉ0 गौरव कुमार, डॉ0 निशा, डी0 एस0 रजवार, गीता तिवारी, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन ‘रघुपति राघव राजाराम….. भजन गायन के साथ किया गया और गाँधी दर्शन को अपनाने का सकल्प लिया गया.