केदारनाथ केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पी पी आई डी प्रत्याशी पीके रुदीयाल ने क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम ग्राम सभा- जोला, बडेथ, भटवाड़ी, बडेथा, बिरो बस्टि के क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत आम जनता से मुलाकात की और जनता की समस्याएं सुनी और जानी और जनता द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के सभी साथी और सहयोगी लोग उनके साथ भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिसमें सुरेशी कोहली रुद्रप्रयाग प्रभारी PPID, जिला अध्यक्ष चमोली गणेश कुमार, रमेश लाल, मनीषा देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, सुशीला देवी, मुकुंद देवी, कुंवारी देवी, रुक्मिणी देवी, सावित्री देवी, अनु कुमार, लकी कुमार, विवेक कुमार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महिलाओं के सम्मान में, पीपीआईडी मैदान में,
पीपीआईडी आई है, नहीं रोशनी लाई है,
संविधान के सम्मान में, पीपीआईडी मैदान में,
रोजी रोटी दे ना सके, वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है। आओ हम सब मिलकर बदलाव लाएं एक नया इतिहास बनाएं। इन्हीं नारों के साथ उनका जोर-शोर से प्रचार प्रसार हो रहा है।

