आगर (अल्मोड़ा) अगर कुछ कर गुजरने का हौसला हो व इरादे नेक हो तो हर कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है फिर चाहे क्षेत्र कुछ भी हो। ऐसा ही कर दिखाया है अल्मोड़ा के ग्राम- आगर द्वाराहाट निवासी अविरल दीप आगरी पुत्र दीप चंद्र आगरी ने उनका जी० एस० वी० एम० कॉलेज कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एम० बी० बी० एस० में चयन हुआ है। जिससे उनके पैतृक गांव व इलाके में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता योगिता दीप व पिता दीप चंद्र आगरी, नानी नंदी दीदी, भाई अथर्वदीप, गणेश चंद्र और अपने गुरुजनों, परिवारजनों व मित्रों को दिया है।

