देहरादून दिनांक 17 नवंबर 2024 को मूलनिवासी संघ का जन आंदोलन सह धरना प्रदर्शन, निर्धारित धरना स्थल, एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड देहरादून पर आयोजित किया गया। जन आंदोलन सह धरना प्रदर्शन का आह्वान मूल निवासी संघ भारत, ने सभी राज्यों की राजधानियों में आयोजित करने के लिए निर्णय लिया गया था। जिसके तहत उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में मूल निवासी संघ की राज्य इकाई के राज्य अध्यक्ष आर एन दोहरे के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम में मूलनिवासी समाज के विभिन्न समवैचारिक संगठनों का भी आहवान किया गया था। जिसमें देहरादून के ज्यादातर मूलनिवासी समाज के संगठनों के पदाधिकारीओ ने अपना साथ और सहयोग दिया। जिसमें मुख्यतः अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ अंबेडकर मार्ग देहरादून, रविदास महासभा अंबेडकर मार्ग देहरादून, रविदास सभा अंबेडकर कॉलोनी, अंबेडकर मार्ग देहरादून, डॉ अंबेडकर भवन मोहकमपुर एवं माजरा मधुबनी के जन सहयोग संगठन के पदाधिकारीओ व अन्य संगठनों ने सहभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार 14 सूत्रीय मांगों पर रखें तथा समाज के जागरूक कलाकारों में अपनी बहुजन समाज और संविधान के ऊपर अपनी कविताएं तथा कार्यक्रम पेश किए। हरिद्वार से आए संविधान प्रबोधन एवं सामाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार ने अपने साथियों के साथ एक सुंदर प्रस्तुति दी, साथ ही जातिगत जनगणना निजी संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण तथा अन्य विषयों को छूते हुए अपनी बात रखी तथा बहुत शानदार शैली में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट डा प्रमोद कुमार एवं आशा टमटा ने अपनी बात निजी संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण करने की आवश्यकता तथा असंगठित क्षेत्र में राष्ट्रीयकरण होना चाहिए तथा प्राथमिक विद्यालय को प्रदेश सरकार द्वारा बंद करने का निर्णय को वापस लेने पर अपने विचार रखें। जोशीमठ जिला चमोली के चाँचड़ी गांव से सुनील कुमार ने उनके गांव में किस प्रकार सामाजिक बहिष्कार एवं आर्थिक दंड लगाकर मूलनिवासी समाज के लोगों का संविधान लागू होने के 75 वर्ष बाद भी कैसे उत्पीड़न किया जा रहा है और प्रशासनिक स्तर से अभी तक ना कोई गिरफ्तारी हुई है ना ही कोई राहत वहां के पीड़ित लोगों को मिली है, इस पर लोगो को अवगत कराया। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी सूर्यवंकेशी जी ने 14 सूत्रीय मांगों पर अपनी बात रखते हुए यह आश्वासन दिया की हमारे संगठन का इस कार्यक्रम और 14 सूत्रीय मांगों का पूर्ण समर्थन करता है। इसके अलावा विभिन्न संगठनों से आए हुए वक्ताओं ने 14 सूत्रीय मांगों पर अपनी बात रखते हुए यह आश्वासन दिया की हमारा संगठन इन 14 सूत्रीय मांगों का पूर्ण समर्थन करता है और साथ ही जन आंदोलन सह धरना प्रदर्शन का भी समर्थन करते है।
कार्यक्रम की शुरुआत मूलनिवासी राष्ट्रगीत, संगठन की प्रतिबद्धता की शपथ एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना के साथ हुई। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं के साथ साथ देहरादून के विभिन्न संगठनों से लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राज्य महासचिव दीपक चनियाल ने किया तथा ज्ञापन देने के बाद धन्यवाद प्रस्ताव एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा मूलनिवासी संघ देहरादून के जिला अध्यक्ष सी पी सिंह ने की।

