ऋषिकेश दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को को राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डाॅ चंद्रशेखर लोबियाल को बाबू जगजीवन राम समता नेशनल अवार्ड 2014 से सम्मानित किया गया! चंद्रशेखर मूलत उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर खरेही पट्टी के ग्राम लोब के रहने वाले हैं! जो वर्तमान में मंडी सहायक के पद पर K.U.M.S. ऋषिकेश में कार्य कार्यरत हैं. चंद्रशेखर वर्तमान में एस सी एस टी इम्पलाई फेडरेशन के वर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं! डाॅ0 चन्द्रशेखर के सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान को देखते हुए इन्हें भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वाधान में दो दिवसीय 40 वें राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन- पंचशील आश्रम झड़ौदा गांव बुराड़ी बाईपास आउटर रिंग रोड दिल्ली 84 में 8 दिसंबर 2024 को, भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संस्थापक- पूर्व उपप्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री आदि महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किए महान व्यक्तित्व के नाम पर दिए जाने वाला पुरस्कार ”बाबू जगजीवन राम समता नेशनल अवार्ड ” से सम्मानित किया गया! यह सम्मान मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार संग प्रिय गौतम , एस .पी. सुमनाक्षर नेशनल प्रेसिडेंट भारतीय दलित साहित्य अकादमी एवं डॉ निरंजन ऋषि राज्यसभा सांसद उड़ीसा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गयाI इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार डायरेक्टर जनरल गवर्नर मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेशन, के .पी .यादव वाइस चांसलर रायपुर, डॉ सोनी,प्रोफेसर जयपाल सिंह, चंद्रसेन आदि लोग उपस्थित रहे! उक्त सम्मेलन में अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड तथा भारत के सभी राज्यों के लोगों ने प्रतिभाग किया जिनको देश के महान विभूतियों के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कारों से पुरुस्कृत किया गया. डॉ. चंद्रशेखर पूर्व में भी बाबा साहब के अनुयाई के रूप में विगत 25 वर्षों से जरूरत मंद शोषित व वंचित समाज के उत्थान और उन्हें जागृत करने के लिए अपना योगदान देते आ रहे हैं! इस संबंध में इनके द्वारा कई संगठनों में पदाधिकारी रहकर उपरोक्त लोगों के अधिकारों के लिए अपनी सरकार से आवाज उठाई और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सामाजिक संघर्ष में मुखरित होकर प्रतिभाग किया. डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अतिरिक्त संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के उपदेशों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर उनके जन्मदिवस मनाने हेतु शोभायात्रा और रैली निकालकर कई कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारा का भी आयोजन किया। इन्होंने जगह जाकर अपने समाज के गरीबों की मदद करने एवं समाज को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए संगठन में पदाधिकारी रहकर निस्वार्थ कार्य किया. इसके अतिरिक्त सरकारी सेवक होने के बावजूद भी अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में दर्जनों लोगों का इलाज करवाने के लिए सहयोग और समय-समय पर उनकी अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक मदद की. पूर्व में भी डाॅ0 चंद्रशेखर को डॉक्टर अंबेडकर एक्सीलेंस अवार्ड, डॉ आंबेडकर उत्तराखंड गौरव सम्मान, डॉ मानद उपाधि, एवं कई पुरस्कारों से पुरस्कृत तथा हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. डाॅ0 शेखर वर्तमान में उत्तराखंड एस .सी- एस.टी एम्पलाइज फेडरेशन में लगातार दुसरी बार के प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं।

