टिहरी गढ़वाल भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने धर्मदास डौडिया पुत्र शिवदास ग्राम – खेड़ा, पोस्ट थत्यूड जौनपुर, जिला टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय फेलोशिप पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। बता दें धर्मदास डौडिया सेवा निवृत सहायक समाज कल्याण अधिकारी है। इन्हें पूर्व में 2023 डॉ अंबेडकर फेलोशिप पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपनी माता भागीरथी देवी और अपनी पत्नी बिंदा देवी को दिया है।