पंतनगर दिनांक 10 दिसंबर 2024 विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर पंतनगर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता समाज सेविका डॉ. राधा वाल्मीकि को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके शैक्षिक, सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में जनहित में किए गए अनुकरणीय कार्यों तथा विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर दिया गया है। डॉ. राधा वाल्मीकि विगत कई दशकों से अपनी लेखनी द्वारा साहित्य के माध्यम से, सामाजिक कार्यों से एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए समाजिक उत्थान हेतु बच्चों, महिलाओं एवं शोषित वंचित तबके के लिए निरंतर कार्य कर रहीं हैं। एक कुशल शिक्षिका, समाज सेविका एवं लेखिका के रूप में यह देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करते हुए इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम आदि देशों की यात्रा कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई शैक्षिक, साहित्यिक एवं सामाजिक मंचों से भी सम्मानित हो चुकी हैं तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ. राधा वाल्मीकि को आबूधाबी यूनिवर्सिटी ने आमंत्रण पत्र भेजकर दुबई में आमंत्रित किया है। इससे पूर्व भावना आर्ट एंड लिट्रेचर फाउंडेशन द्वारा भी डॉ. राधा वाल्मीकि को ‘साहित्य शिरोमणि सम्मान’ 2024 से नवाजा जा चुका है।