घनसाली आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमली घनसाली के प्रांगण में भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत महाकवि सुब्रमन्य भारती की जयंती पर सुमेर सिंह कैंतुरा खंडशिक्षा अधिकारी भिलंगना के नेतृत्व मे भारतीय भाषा उत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में घनसाली के विभिन्न विद्यालयों जिसमें हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली, सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली, सनशाइन पब्लिक स्कूल घनसाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमली घनसाली के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेश भूषा में विभिन्न भारतीय भाषाओंसे संबंधित राष्ट्रीय एकता के स्लोगन से बने बैनर के साथ प्रतिभाग किया।
खंडशिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए भारत की विविध भाषाओं के साहित्य को पढ़ने का महत्व बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम में भारतीय भाषा दिवस पर विभिन्न विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं ने भाषाई विविधता और राष्ट्रीय एकता की गहन समझ को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। सफल संचालन करते हुए हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली के शिक्षक बोबी श्रीयाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी तथा भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिकता के मूल्य पर प्रकाश डाला। छात्र छात्राओं ने महाकवि सुभर्मणियम भारती की कविताओं, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, गढ़वाली बोली में लोक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया। छात्राओं ने भारत की विविध भाषाओ को दर्शाते हुए भाषा वृक्ष बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित सुमेर सिंह कैंतुरा खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमली से शिक्षिका पुष्पा तनवर, सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली से शिक्षक दिनेश पांडेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली से शिक्षिका स्वाति सिंह और शिक्षिका सपना नेगी, सनशाइन पब्लिक स्कूल घनसाली से शिक्षिका रमा देवी बेलवाल, शिक्षक हर्षमणी मैठाणी सहित समाज सरोकार से जुड़े हुए महानुभाव गण, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।