कोटद्वार भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल की एक सभा पदमपुर सुखरो कोटद्वार में हुई जिसमें अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर की ओर से लक्ष्मण राव इनामदार राष्ट्रीय सहकारिता अनुसंधान एवं विकास अकादमी भारत के प्रथम महानिदेशक डॉ. मनोज कुमार व अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र लाल आर्य ‘आचार्यश्री’ द्वारा प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्दलाई (रिखणीखाल) प्रमोद कुमार चौधरी को डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय सेवाश्री अवार्ड – 2024 से सम्माननित किया गया,सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,स्मृति शील्ड व सम्मान पत्र भेंट किया गया वह सम्मान उन्हें वंचित, शोषित व उपेक्षित वर्ग के छात्रों में शिक्षा के विस्तार व दीन दुखियों की सेवा हेतु प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य का चहुमुखी विकास होता है उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी विज्ञान की सदी है हमें विज्ञान की ओर बढ़ना होगा। विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार (सेनि तहसीलदार) ने कहा कि तर्क व विवेक की कसौटी पर खरी उतरी चीजों को ही मानना चाहिए। सभा की अध्यक्षता अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य ‘आचार्यश्री’ व संचालन संजीव कुमार ने किया। सभा को सुदीप बौंठियाल, बृजपाल सिंह, मनोज कुमार व आशुतोष टमटा, सतीश कुमार, आदि ने संबोधित किया सभा मे संतोष कुमार, संदीप कुमार, राजीव कुमार, जयदीप कुमार व राकेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

