अल्मोड़ा अल्मोड़ा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के 19वें दिक्षान्त समारोह में रवि कुमार पुत्र किसन राम को इतिहास विषय में मिली पीएच.डी. की उपाधि। रवि कुमार मूल रूप से ग्राम सिमकूना, पोस्ट आफिस सिमकूना, तहसील कांडा, जनपद बागेश्वर के मूल निवासी हैं। इससे पूर्व रवि ने दिसंबर 2020 में यूजीसी NTA नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण किया है। वर्तमान में विगत तीन वर्षों से इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अतिथि व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। रवि ने अपने पीएच.डी. उपाधि का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा, शोध निर्देशक प्रो. संजय कुमार टम्टा, गुरूजनों और पारिवारिक सदस्यों और मित्रों को दिया है।

