कुरुक्षेत्र आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय आल इण्डिया लॉयर्स यूनियन जिला कुरक्षेतर जिला सचिव सुशील कुमार ने बयान जारी करते हुऐ गत दिनांक 18/12/2024 संसद के अंदर राज्यसभा में देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने संसद के अंदर राज्यसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस के दौरान अंबेडकर जी को लेकर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है इस टिप्पणी से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। भाजपा संघ परिवार की मनुवादी सोच रखने वाले गृहमंत्री ने अपनी मूल भावना को उजागर किया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमित शाह का बचाव करना अनुचित है। अमित शाह को गृहमंत्री के पद पर बने रहने का नैतिक रूप से कोई अधिकार नही है इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी राज्य प्रधान गुरमेज सिह व सतपाल सिह,दीपक कुमार,पराशीश कंवर, राजविनदर चंनदी,तेजपरताप, सदस्य उपस्थित रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 