गोपेश्वर (चमोली) शिक्षाविद समाजसेवी डॉ पुष्कर बैछवाल को सताईस दिसंबर को कोलम्बिया पेसपिक वर्चुल यूनिर्वासिटी मथुरा उत्तरप्रदेश के केशव धाम वृदरावन के दीक्षांत समारोह मे डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया! पुष्कर बैछवाल के सम्मानित होने पर उनके गांव और गोपेश्वर नगर के नागरिकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी! प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में दिलीप चंद्र, रघुनाथ आर्य, संदीप रावत, पुष्पा पासवन, उषा रावत, गिरीश आर्य, धरवीर शैलानी, भूपाल सिंह रावत, शेखर रावत, धीरेन्द्र गरोड़िया, सुनीता कपरवाल, दिनेश शाह, रोमेश शाह, कैलाश चंद्रवल, जंगी रड़वाल, राकेश टम्टा, हरीश टम्टा, विनय कोहली, मोहन कोहली, पुष्पा कोहली, देवेंद्र अग्निहोत्री, अंजू अग्निहोत्री, ज्योति अग्निहोत्री, नन्द किशोर, शैलानी मुकन्दी टम्टा माखन पलेठा, शिवलाल आर्य, सोहन लाल, संजय कुमार, आर एल आर्य, प्रदीप आर्य, संजय शाह, आशा टम्टा, धनी आगरी, सुरेश आगरी, भरत कोठियाल, खेमराम कोठियाल, मदन लोहानी, गोबर्धन, जसपाल सेठवाल रामप्रसाद सूरी, पुष्कर सूरी गोविन्द हिदवाल, विजय हिंदवाल, रमेश चंद, रामप्रसाद, टी एल आर्य, राकेश कुमार, पुष्कर लाल पूर्व प्रधान सुरेन्द्र कुमार द्वारा पुष्कर बैछवाल को बधाई एवं शुभकामनाएँ व्यक्त की गई!

 
                         
  
  
  
  
  
 