पौड़ी गढ़वाल कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा न्यायालय द्वारा जारी NBW वाद संख्या-1063/2015, धारा-279/304(ए) IPC से सम्बन्धित फरार अभियुक्त वीर सिंह को रेलवे स्टेशन कोटद्वार से व वाद संख्या-37/22, धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील कुमार को झण्डा चौक से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में कोतवाली लैंसडाउन पुलिस टीम द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट लैन्सडाउन द्वारा निर्गत NBW वाद संख्या-231/2024, धारा- 179(1)/3/181 MV Act से सम्बन्धित वारण्टी समीर भारद्वाज को झण्डा चौक कोटद्वार तथा सतपुली पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या-112/2024,धारा-138 NI Act व वाद संख्या-219/2024, धारा- 3/181,185,177, 207 MV Act से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अरुण वेदवाल को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 
                         
  
  
  
  
  
 