रामनगर BCCI द्वारा 4 जनवरी से बेंगलुरु में आयोजित होने वाली अंडर-19 महिलाओं की वनडे ट्रॉफी में कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, रामनगर की छात्रा प्रिया आर्या का चयन उत्तराखंड प्रदेश की क्रिकेट टीम में हुआ है। प्रिया के चयन पर प्रिया के कोच मो. इसरार अंसारी जीजीआईसी की प्रधानाचार्या के. डी. माथुर, व्यायाम शिक्षिका विभा बेलवाल बुधानी एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ओर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने बधाई ओर शुभकामनाएं दीं।

 
                         
  
  
  
  
  
 