अल्मोड़ा छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में शनिवार को प्रेस क्लब जुड़े सदस्यों ने नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, को ज्ञापन भेज कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग उठाई गई। नगर के मालरोड स्थित गांधी पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश के पत्रकार विषम परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर सरकार, नेताओं, ठेकेदारों और अराजकतत्वों के काले कारनामे जनता के सामने रख रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों पर जानलेवा हमले होना निंदनीय है। वक्ताओं ने पत्रकार चंद्राकर के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और पत्रकारों को समुचित सुरक्षा दिलाने की मांग की उठाई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्र जोशी, पीसी तिवारी, हरीश भंडारी, रमेश जोशी, निर्मल जोशी, अनिल सनवाल, अशोक पांडे, नवीन उपाध्याय पवन नगरकोटी, नसीम अहमद, एमडी खान, डीके जोशी, किशन जोशी, हिमांशु लटवाल, कपिल मल्होत्रा, दयाकृष्ण कांडपाल, प्रकाश चंद्र आर्या, एसएस कपकोटी, हर्षवर्धन पांडे, जगजीवन, अमित उप्रेती, विक्की नैनवाल, अभिषेक साह सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 