घनसाली आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को किताब क्लब उत्तराखंड फाउंडेशन के सहयोग से हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली में चल रहे सात दिवसीय विंटर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रदर्शनी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। किताब क्लब उत्तराखंड फाऊंडेशन एवं हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली संगठन की टीम की ओर से विंटर कैंप के दौरान करवाए गए नित्य योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार की प्रस्तुतियों दी। बच्चों ने डांस के साथ साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, भरतनाट्यम नृत्य, ड्राइंग्स, सजावट और गढ़वाली नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों, अभिभावक ने सराहना की। हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली के उप प्रधानाचार्य गिरीश उनियाल के नेतृत्व में शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी ने बताया कि एक स्वस्थ समाज की नींव हमारे नौनिहाल है और छात्रों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम अतिआवश्यक है। विंटर कैंप के कॉर्डिनेटर बॉबी श्रीयाल ने अपनी कविता और उद्बोधन के द्वारा बच्चों में उत्साह का संचार किया तथा 3 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविर में बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे योग और ध्यान का अभ्यास, छात्राओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा के बारे में ज्ञान, करियर काउंसलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पर्यावरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। हिमालयन इंग्लिश स्कूल के उप प्रधानाचार्य गिरीश उनियाल ने कहा इस कार्यक्रम से खेल खेल में अंग्रेजी भाषा सीखना, बोलना और व्यक्तित्व विकास के लिए नए रचनात्मक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए किताब क्लब, उत्तराखंड फाऊंडेशन यूएसए के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विंटर कैप में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किताब क्लब, उत्तराखंड फाउंडेशन के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी डॉक्टर भंडारी, उप प्रधानाचार्य गिरीश उनियाल, जनरल मैनेजर खीमानंद गैरोला, कॉर्डिनेटर बॉबी श्रीयाल, अध्यापिका लक्ष्मी नौटियाल, किताब क्लब, उत्तराखंड फाऊंडेशन यूएसए से उपस्थित आयुष, प्रशांत, विकास, दीपिका, नाव्या, पूजा इत्यादि सहित सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक गण, अभिभावक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन यशवीर डबोला ने किया।

 
                         
  
  
  
  
  
 