अल्मोड़ा टनकपुर – बागेश्वर रेल लाइन के मल्ली नाली ग्राम में बन रहे स्टेशन का स्थान ग्राम के मध्य में न बनाकर जोपुर नामक स्थान पर बनाने के लिए ग्राम नाली के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में निवेदन किया कि मल्ली नाली में प्रस्तावित स्थान पर स्टेशन बनाने से कृषि योग्य भूमि व आवासीय घरों से लोगों का पलायन कराना पड़ेगा, जबकि जोपुर नामक स्थान जो की ग्राम नाली में ही है और समतल व बंजर नाप भूमि है। जोपुर में स्टेशन बनाने से ग्रामीणों को जमीन तथा आवासीय घरों से बेदखल नहीं होना पड़ेगा। इस आशय का ज्ञापन रेल मंत्री भारत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार तथा स्थानीय सांसद को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से भेजा गया है। ज्ञापन देने वालों में हरीराम टम्टा, करम सिंह, रमेश लाल, गणेश लाल व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव एडवोकेट नारायण राम उपस्थित।

 
                         
  
  
  
  
  
 