जयहरीखाल जयहरीखाल विकास खंड क्षेत्र के संकुल दुधारखाल में ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय दिशानिर्देशों के अनुसार विद्यालयी बच्चों और अभिभावकों के लिए कुर्सी दौड़,नींबू चम्मच दौड़,पारंपरिक परिधानों में रैम्प वाॅक लोक नृत्य,लोक गीत नुक्कड़ नाटक और बच्चों के द्वारा बनाए गए माॅडल और प्रोजेक्ट कार्य का स्टाॅल लगाये गये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसबीआई शाखा दुधारखाल के प्रबंधक सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रधान कोटा मल्ला रूचि नेगी, प्रधान बंदूण अंजलि देवी तथा संरक्षक के रूप में इण्टर काॅलेज दुधारखाल के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह कश्यप रहे।संकुल समन्वयक विजय दीपक खेतवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। शिक्षक सतेन्द्र गोदियाल ने सपनों की उड़ान जैसे नवाचारी कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला।अथिति के रूप में उपस्थित सूर्य प्रकाश ने बच्चों को कहा कि हमें सपने देखने चाहिए और उनको पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। शिक्षक रविन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य क्रियाकलापों को विस्तार से समझाया। कुर्सी दौड़ और नींबू दौड़ में दुधारखाल प्रथम और कोटा द्वितीय रहा। नुक्कड़ नाटक में कोटा जूनियर के बच्चों ने’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’की थीम पर शानदार प्रस्तुति दी। लोकनृत्य,रैम्प वाॅक और स्टाॅल/प्रदर्शनी और सर्वश्रेष्ठ एस एम सी में रा आदर्श प्रा वि प्रथम रहा। इस कार्यक्रम में सात विद्यालयों के बच्चों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विजय दीपक खेतवाल,सुबोध कुमार काला,सतेन्द्र गोदियाल,शोभा तिवारी,विनीता रोतेला,प्रमोद नेगी,भास्करानन्द काला,प्रशान्त कुमार,विभा पुण्डीर,दीपक शर्मा,रविन्द्र कुमार,राधिका शर्मा,नूतन नेगी चुन्नी देवी आदि उपस्थित रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 