अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिनांक- 25/01/2025 को अधिकार मित्र दीप चन्द्र द्वारा अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र में स्थित ग्राम-कुँवाली में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर की गई व उपस्थित व्यक्तियों को PCPNDT Act, साइबर क्राइम, साइबर बुलिंग, साइबर हैरेसमेंट, डिजिटल अरेस्ट,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, विडियो काल स्कैम,आनलाइन ठगी, साइबर सैल नंबर 1930,नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, बच्चों के अधिकार, सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण व समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया,मानस हेल्पलाइन नंबर 1933, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यों व अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। शिविर का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुट्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।साइबर सुरक्षा के पंफ्लेट भी वितरित किये गए।