रुड़की दिनांक ३०-०१-२०२५ को मू.दयाराम राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) द्वारा मेयर प्रत्याशी सीमा रानी के सम्मान में भारतीय संविधान की प्रति भेंट करते हुए। एक योग्य पिता यशकायी सोमपाल सिंह की योग्य पुत्री सीमारानी ने रूड़की नगर निगम चुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक की तरफ से मेयर पद की प्रत्याशी क्या बनीं कि कांग्रेस और भाजपा जैसे दलों की नींद सी उड़ गयी। यद्यपि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी फिर भी घबरायी शासक जातियां उन्हें अपने – अपने दलों के समर्थन में बैठने की जोरदार अपील की। उन्हें बैठाने के लिए मोटी और भारी-भरकम रकम प्रदान करने का आफर भी दिया। बड़े बड़े नेताओं का दबाव भी डलवाया। फिर भी सीमा रानी उन्हें यह कहकर ठुकराती रहीं कि उनके आदर्श राष्ट्रपिता फूले और बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में सिद्धांत और मूल्यों से कभी भी समझौता नहीं किया। इसलिए मैं भी अपनी पार्टी के सिद्धांत और मूल्यों से समझौता करने वाली नहीं हूं। चाहे ये लोग मेरे कदमों में बड़ा सा बड़ा रोडा क्यों न अटकाने का प्रयास करें। उन्होंने बड़े साफ शब्दों में कहा मेरा मकसद चुनाव जीतना या हारना नहीं है। मै राजनीतिक आंदोलन के माध्यम से अपनी सोई हुई मूल निवासी कौम को जगाने के लिए जंगे मैदान में उतरी हूं। मैं भारत की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक की पत्नी हू्ं। में न सिर झुका सकती हूं और न घुटने ही टेक सकती हूं। मैं भाजपा और कांग्रेस की साम, दाम दण्ड भेद की नीति से परिचित हूं। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की जिला यूनिट ने इंदिरा विहार कॉलोनी रुड़की में सीमा रानी का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जिसमें मूलनिवासी एसपी सिंह मूल निवासी रवि टॉक मूल् निवासी ईश्वर सिंह मूल निवासी केपी सिंह मूल निवासी अजय कुमार मूल निवासी भागीरथ सिंह मूल निवासी चरण सिंह मूल निवासी महावीर सिंह डॉ अंबेडकर समिति के अध्यक्ष मूल निवासी राजबीर सिंह, विवेक कुमार आदि ने सीमा रानी के शौर्य की प्रशंसा की। मूल निवासी दयाराम राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने मूल निवासी सीमा रानी को भारत के संविधान की प्रति भेंट कर उनका स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा की सीमा रानी जैसी बेटियां ही मूल निवासी समाज का गौरव और उनकी गरिमा को ऊंचा उठा सकती हैं। जो पद, प्रतिष्ठा और पैसे के लिए अपना जमीर नहीं भेज सकती।स्वागत समारोह का समापन जिला अध्यक्ष पीपीआई डी कृष्णपाल सिंह ने किया।