पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा रिखणीखाल में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर 03 लोग शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग कर रहे थे पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु वे नहीं माने,जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग करने पर धारा 170,126,135 BNNS के आन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।