चमोली कोलंबिया वर्चुअल विश्र्वविद्यालय मथुरा ने इन्हें समाज और शिक्षा के क्षेत्र में कई सालो से कार्य करने के लिए Ph.D. मानद उपाधि से 29 मार्च 2025 को मथुरा में सम्मानित किया. धर्मवीर शैलानी पुत्र पुष्कर लाल राजकीय जूनियर हाई स्कूल जेलम मासों में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शैलानी का जन्म ग्राम देवर खडोरा में 1972 में हुआ. प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय देवर खडोरा तथा 12 वीं GIC मानना Ghinghran और उच्च शिक्षा HNB GARHWAL से किया BTC डायट गौचर से किया. इन्हें 1992 में पुजारी मंच से वीरता पुरस्कार से, 1997 में राज्य विज्ञान प्रदर्शनी में लखनऊ द्वारा कांस्य पदक से, 2005 में Sc.St.जूनियर शिक्षक संघ चमोली द्वारा सम्मानित, 2007 में राष्ट्रीय ज्योंतिबा फूले भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा सम्मानित, 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ द्वारा सम्मानित, 2023 में विद्यालय के छात्रों द्वारा लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी करने पर ब्लॉक द्वारा सम्मानित किया गया और अभी भी बामसेफ के कार्यकर्ता के रूप में समाज के लिए कार्य कर रहे हैं.


