पौड़ी गढ़वाल अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, जिला पौड़ी गढ़वाल की महत्वपूर्ण बैठक 30 मार्च 2025 को हल्दी हाथ वेडिंग पॉइंट, दुर्गापुरी, कोटद्वार में आयोजित की गई। बैठक में 15 ब्लॉक के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश राठी ने की, जबकि मंच संचालन मंत्री संजीव संकल्प ने किया। बैठक में विद्यालयों में घटती छात्र संख्या, नए सत्र में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की रणनीति, शिक्षक हितों से जुड़े लंबित मुद्दे, संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रत्येक ब्लॉक ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रस्तुत किया, जिनके समाधान हेतु शीघ्र ही मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी से मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा, अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर शिक्षा मंत्री से भी वार्ता की जाएगी। पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष जगदीश राठी की कार्यशैली एवं प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन की मजबूती के लिए हर कदम पर साथ देने का संकल्प लिया। बैठक में हरीश चंद्र, योगेंद्र जंग, भगत सिंह, मनोज कुमार, निशिबाला, चमन गिरी, किशन राठी, हरीश कुमार, सरिता रवि, नरेंद्र कन्पोडिया, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।


