हल्द्वानी (नैनीताल) आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मदिवस समारोह समिति, हल्द्वानी के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक संविधान सम्मान रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ऊंचा पुल से प्रारंभ होकर कालाढूंगी चौराहा, हाइडिल गेट, पंचक्की चौराहा होते हुए डॉ. अंबेडकर पार्क, दमुवाढूंगा तक निकाली गई। रैली का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मू० आर पी गंगोला ( जिलाध्यक्ष मूल निवासी संघ नैनीताल) द्वारा नीला झंडा दिखाकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, समर्पण और संविधान निर्माण में उनका योगदान आज भी हमें प्रेरणा देता है। हम सबकी की जिम्मेदारी है कि हम संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाए।” रैली प्रारंभ होने से पूर्व समिति के संरक्षक दीपक चन्याल ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया और सभी ने उसे दोहराया। रैली में शामिल युवाओं ने हाथों में तख्तियाँ, बैनर और संविधान की प्रतियां लेकर बाबा साहब के नारों और गीतों से वातावरण को जोश और ऊर्जा से भर दिया। रैली के दौरान आमजन को संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम संयोजक दीप दर्शन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “14 अप्रैल को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में भी इसी उत्साह के साथ सभी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चंद्र बौद्ध ने कहा “हमारे अधिकार तभी सुरक्षित रहेंगे जब हम सजग नागरिक बनकर संविधान की रक्षा करेंगे। समाज में बराबरी, शिक्षा और न्याय का सपना तभी पूरा होगा जब हम बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलेंगे। महासचिव दिनेश चंद्र आर्य, सह संयोजक वीरेंद्र टम्टा, समिति के संयोजक मंडल के सदस्य संजय कुमार, विनोद कुमार पिन्नू विनोद बौद्ध एडवोकेट गंगा प्रसाद, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद, एड. अंकित कुमार, एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार राष्ट्रीय संगठन सचिव पी पी आई डी, इंद्र कुमार आर्य, सुनीता आर्या, कृष्णावती, रुचि आर्य, राधा आर्य, ,गोविंद आर्य, मिलन सोनकर, मनोज कुमार, दुर्गा प्रसाद, हेमंत कुमार, लक्ष्मी नारायण, विजय कुमार, विनोद कुमार, मनोज त्रिकोटी, खीम राम और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अंबेडकर पार्क, दमुवाढूंगा में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया। सभी ने संविधान की रक्षा व समतामूलक समाज की स्थापना हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।


