हरिद्वार ग्राम ब्यांली बनाल उत्तरकाशी के रहने वाले एवं वर्तमान में लोक निर्माण विभाग हरिद्वार में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात चंद्र लाल भारती को United State Of America ने Peace Ambessador नियुक्त किया है। यह खबर पूरे राज्य एवं देश के लिये गौरान्वित करने वाली है। इसके अतिरिक्त डॉ॰ चंद्र लाल भारती को World Human Right Protection Commission का आजीवन सदस्य भी बनाया गया है। अगर समाज हित लगातार कार्य किया जाय तो ही ऐसे मुक़ाम पर पहुंचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त Amb Dr चंद्र लाल भारती को World Human Right Commission ने देश एवं समाज हित में बेहतर कार्य करने का Appreciation प्रमाण पत्र भी जारी किया है।


