ताडी़खेत (अल्मोड़ा) दिनांक 10 अप्रैल 2025 को ग्राम मटेला मनिहार ताड़ीखेत जनपद अल्मोडा के ग्रामीणों द्वारा भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा व संवर्धन के वैनर तले अपने गांव में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना तथा विशाल जनसमूह व स्थानीय महिलाओं द्वारा अपनी पारम्परिक वेशभूषा के साथ समारोह में शामिल होकर हषोल्लास के साथ समारोह में शामिल लोगों व बाबा साहेब का अपने गांव में आने का स्वागत किया विशाल रैली में बामसेफ व मूलनिवासी संघ अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओ द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया तथा जनसभा को संबोधित करते हुए फूले अम्बेडकरी विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।



