भिवानी 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134वें जन्मदिवस पर हनुमान गेट स्थित बाबा साहेब की स्टैच्यू व डा अम्बेडकर कालोनी स्थित गुरू रविदास धर्मशाला में संचालित डा अम्बेडकर फ्री डिजिटल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ अभियान, पर्यावरण संरक्षण,खाने की महत्वत्ता व बूंद बूंद पानी बचाने की शपथ दिलाई। महंत चरणदास के सानिध्य में युवा जागृति व जनकल्याण मिशन ट्रस्ट व महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने उपस्थित साथियों को यह शपथ दिलाई।
इस मौके पर रमेश सैनी ने कहा की बाबा साहेब की दी गई शिक्षाओं से सिखना चाहिए। उन्होंने नशा मुक्त भारत का सपना देखा था। वहीं गरीब परिवार के बच्चे उच्च पद प्राप्त करें इसके लिए ही बाबा साहेब ने अपना मिशन शुरू किया था। उन्होंने कहा कि आज संविधान निर्माता के जन्मदिवस पर बूंद बूंद पानी बचाने, शादी विवाह में खाने का दुरुपयोग ना हो, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज के विकट जीवन शैली में स्वच्छ वातावरण तब ही सम्भव है जब अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके। इस मौके पर शहीद-ए-आजम वीर ऊधम सिंह प्रदेश महासभा हरियाणा रजि के प्रदेशाध्यक्ष राजू मेहरा, एडवोकेट सुरेश मेहरा, पवन डेहनीवाल, संत कुमार, रणसिंह सम्भरवाल,सपन छाछिया,पंजाब सिंह, ताराचंद,रोहताश सिंह, मास्टर सोनू, अमरजीत मेहरा, प्रोफेसर सुजित कुमार व साहिल बंगालिया ने उपस्थित मुख्य वक्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट सुरेश मेहरा, पवन डेहनीवाल, संत कुमार, रणसिंह सम्भरवाल, राजू मेहरा, सपन छाछिया ,पंजाब सिंह, ताराचंद रोहताश सिंह ,मास्टर सोनू, रिंकू पूनिया ,साहिल बंगालिया, प्रोफेसर सुजित कुमार ,खजानी देवी ,बिमला देवी ,लक्ष्मी देवी, मोनू मेहरा ,गोविंदा ,अजय तोंदवाल, रामचन्द्र डिपो होल्डर,मोनू शर्मा,अंकित,हर्ष मेहरा,निधी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।




